कृष्ण भजन गाते हुए सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो आया सामने


Image Source : INSTAGRAM/SUSHANTHOLICS
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशाांत सिंह राजपूत के निधन के दो महीने बाद उनका एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें अभिनेता कृष्ण भजन गाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसी साल जनवरी का है। वीडियो में सुशांत की गायकी उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आई। एक ने ट्विटर पर लिखा, “वह एक अच्छे गायक थे।”
किसी और ने लिखा, “सुशांत को कई सारी प्रतिभाओं का धनी कहना भी कम ही होगा।” उनके एक और प्रशंसक ने ट्वीट कर कहा, “सुशांत कितने उजार्वान, प्रतिभाशाली और युवा कलाकार थे। उन्हें शर्म आनी चाहिए जिन्होंने उन्हें नुकसान पहुंचाया और जो उनकी जांच को रोक रहे हैं।”
Requesting Sanjay Raut to hear this bhajan sung by Sushant Singh Rajput. It will give him sanity and peace of mind.
Video shot at Sushant’s sister’s residence at Panchkula in January 2020.JAI SHRI KRISHNA!#GlobalPrayers4SSR pic.twitter.com/4dbJXfvReY
— Anshu Singh (@AnshuSi97917438) August 14, 2020
14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में सुशांत के मृत पाए जाने के बाद से अब तक मामले में काफी कुछ हो चुका है। अभिनेता के परिवारवालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके तहत सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित और भी कई आरोप लगाए गए हैं।
दिवंगत अभिनेता के परिवार ने भी उनकी मौत की सीबीआई जांच की भी मांग की है और इसमें उन्हें सुशांत के प्रशंसकों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियों से भी समर्थन मिला है जिसमें कंगना रनौत, कृति सैनन, वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा शामिल हैं।
(इनपुट- आईएएनएस)
सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत