Chhattisgarh

कृषक परमानंद साहू ने लिया शासकीय योजनाओं का लाभ : शेडनेट हाऊस में बीज उत्पादन से कमाएं लाखो रूपए

जगदलपुर : आज के इस दौर में प्रतियोगिता सभी क्षेत्र में है चाहे वह नौकरी हो या व्यापार करना हो। बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता है। जागरूक युवा शासन की महत्वपूर्णं योजनाओं का लाभ लेकर अपने भविष्य को दिशा दे रहे हैं। ऐसे ही एक युवा विकासखण्ड बकावण्ड के ग्राम उड़ियापाल निवासी श्री परमानंद साहू है। जिन्होंने शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर अपनी बेरोजगारी को दूर किया।
परमानंद साहू ने बताया कि पहले वे रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते थे। उसी दौरान उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारियों द्वारा मुझे उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी और मार्गदर्षन दिया। मैने राष्ट्रीय बागवानी मिषन योजनान्तर्गत बीज उत्पादन कार्यक्रम 2000 वर्ग मीटर के शेडनेट हाऊस के अंदर लिया। जिससे मेरी आमदनी में एक से 1.50 लाख रूपए तक की आय में वृद्वि हुई। जिससे मेरा आर्थिक एवं सामाजिक जीवन बेहतर हुआ। इसके अलावा परमानंद साहू के द्वारा आसना में प्लग टाईप बेजीटेबल सीडलिंग यूनिट बनाया है यूनिट के माध्यम से कृषकों को 50 रूपए प्रति सैकड़ा के मान से सब्जी बीजों को उत्पादित कर कम अवधि में कृषकों को उपलब्ध कराया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page