कृति सेनन ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए की CBI जांच की मांग, शेयर किया पोस्ट


Image Source : INSTAGRAM/KRITISANON
सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन एक नया खुलासा होता है। सुशांत के फैन्स और परिवार वाले सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग की है। कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है।
कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- मैं प्रार्थना करती हूं कि जल्द ही सच सबके सामने आए। उनका परिवार, दोस्त और करीबी सभी का हक है कि वह जान सके कि आखिर क्या हुआ। मैं आशा करती हूं कि इस मामले में सीबीआई बिना किसी राजनीतिक दबाव व एजेंडा के जांच करेगी। ताकि सुशांत के परिवार को न्याय मिल सके।
कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग की है। कंगना की टीम ने ट्वीट किया- “हम सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई चाहते हैं। हम सच जानने के काबिल हैं।”
Mumbai police wants to rush the probe, Sanjay Raut saying they are almost done with the investigation, we deserve to know the truth #CBIForSSR @republic #justiceforSushanthSinghRajput @shwetasinghkirt @anky1912 pic.twitter.com/2SV1AwaFx7
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 13, 2020
अंकिता लोखंडे ने भी वीडियो शेयर करके सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। राष्ट्र जानना चाहता है कि सुशांत के साथ किया हुआ, न्याय की मांग करता है और सीबीआई जांच की मांग करता है।