कुन्डा के बेदखल सभी व्यवसायी बेवस्थापन कराने हेतु मिले राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी से


कवर्धा -: राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना गौठान एवं अन्य सार्वजनिक निमार्ण कार्य करा पाना असंभव होते जा रहा है! जिसका मुख्य कारण बेजा कब्जा धारी है! वर्तमान समय ग्राम पंचायतो मे सरकार द्वारा गौठान के अलावा विभिन्न सार्वजनिक भवनो का निर्माण कराना है! पर पंचायत प्रतिनिधि बेजा कब्जा धारियो से जूझना नही चाहते और न बेजा कब्जा धारी कानून का पालन करते है! इससे हार मानकर पंचायत प्रशासन प्रशासन को अगाह कराया है! और जनहित को सुचारू रूप से चलाया जा सके इसके लिए आवश्यक बेजा कब्जा को हटाना आवश्यक है! इसलिए जिला प्रशासन के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने कुन्डा में बेजा कब्जाधारी को हटाया है ! जीसके कारण छोटे ब्योसायी प्रभावित हो गये है! और संरक्षण मंगते हुऐ विधायक के अलावा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी के पास पहुंचे है! राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने सभी प्रभावित ब्योसायी को पुरा संरक्षण करते हुए बेवस्थापन कराने विश्वास दिलाया है! और सभी प्रभावित ब्योसायी को ऊचित स्थान जहा ब्यापार कर जीविकोपार्जन हो सके चिन्हांकित कर दिये जाने प्रशासन अमला से बात किया है!