कुंडा छेत्र का चना छतीपूर्ति की राशि 2 दिन के भीतर नहीं डली तो तहसील कार्यालय कुंडा का करेंगे घेराव-अश्वनी यदु

@apnews पंडरिया कुंडा: कुंडा छेत्र का चना छतीपूर्ति की राशि 2 दिन के भीतर नहीं डली तो तहसील कार्यालय कुंडा का करेंगे घेराव-अश्वनी यदु
कुंडा -छ.ग.सयुंक्त किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने कहा की कुंडा छेत्र के किसानों का अभी तक छती पूर्ति की राशि नहीं डली है जिसके कारण किसान परेशान है अभी तक धान नहीं बिकने से किसानों के पास कोई पैसा नहीं आ पाया है किसानों के लिये यह समय बहुत महत्वपूर्ण रहता है इस समय पैसे की जरुरत सबसे ज्यादा होती धान कटाई हेतु मजदूरी एवं नये फसल लगाने खाद बीज की आवश्यकता पड़ती है कई किसान तो ऐसे है जो पैसे के आभाव मे दूसरी फसल नहीं ले पाये अश्वनी यदु ने इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेने तहसीलदार से अनुरोध किया है वंही 2 दिन के भीतर राशि नहीं डलने पर तहसील कार्यालय कुंडा का घेराव करने की बात कही है।
राजेश्वर साहू की रिपोर्ट