किसानों के धान का 2500 रु कीमत मिलने पर भाजपाइयों के पेट में हो रहा है दर्द – नीलू चंद्रवंशी


कवर्धा :- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी एवं केबिनेट मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे जिले में धान खरीदी चल रहा है और धान खरीदी लगभग पूर्णता की ओर है हमारे मंत्री अकबर भाई निर्देश पर सुव्यवस्थित ढंग से बिल्कुल शांति व्यवस्था के साथ धान खरीदी हुई किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की समस्या नही हुईं है फिर भारतीय जनता पार्टी के लोग किस हिसाब से धरना कर रहे हैं समझ से परे है इन भाजपा के लोगो धान खरीदी को सिर्फ व्यधान उतपन्न किये हैं और भाजपा के लोग नही चाहते की किसानों को धान की कीमत 2500 रु मिले केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानो को धान कि कीमत 2500 रु न दे अगर भपेश सरकार ने किसानों को धान की कीमत 2500 रु दिया तो मैं केंद्र से पैसा नही दूंगा तब भपेश बघेल ने कहा कि ठीक है हम धान समर्थन मूल्य में खरीदेंगे और हम अपने वादा अनुसार अंतर की राशी को राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से देंगे कहा उसके भी मोदी सरकार पैसा नही दिया इस प्रका भाजपा के लोगो ने किसानों की धान की कीमत 2500 रु मिल रहा है उसको रोकने में लगी है उसके बाद भूपेश बघेल सरकार धान खरीद रहा है जसको नरेंद्र मोदी ने केंद्र से बोरा आबंटन को भी रोककर धान खरीदी को रोकने का प्रयास किया है छत्तीसगढ़ सरकार को धान खरीदी के 4 लाख 50 हजार गठान बोरा की आवश्यकता पड़ता है जिसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार 3 लाख 50 हजार गठान आर्डर किया था जिसका एडवांस भुगतान भी राज्य सरकार किया गया है उसके बाद केंद्र सरकार ने मात्र 1 लाख 5 हजार गठन बारदाना दिया बाकी बारदाना को नही दिया जिससे बारदाना थोड़ा बहुत समस्या हुई लेकिन हमारे मुख्यमंत्री माननीय भपेश बघेल एवं केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के सुलझे हुए प्रशासक से अपना व्यवस्था कर लिया अंततः किसानों से बोरा मांग लिए औऱ धन खरीदी पूर्ण कर लिया गया है छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष तक भजपा कि सरकार थी इन 15 वर्षों में भाजपा ने किसानों को सिर्फ धोखा दिया है केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार ने भी 6 वर्षों तक किसानों को सिर्फ धोखा दिया है। प्रेस वार्ता में मो. कलीम , गंगोत्री योगी , होरीलाल साहू, मोहित महेश्वरी , ईश्वर शरण, मुकुंद माधव कश्यप लालबहददुर चंद्रवंशी, आकाश केशरवानी, मुकेश झरिया, तुकेश्वर साहू राजेन्द्र चंद्रवंशी कपिल श्रीवास, जितेंद्र मानिकपुरी, तरनि ठाकुर, रिषणी मेरावी, राजा द्विवेदी, राजेन्द्र मरखंडे हिमलेश निर्मलकर, चोवराम साहू, जितेंद्र तोशी, कृष्णा साहू, जलेश यादव, पुराण नाथ योगी,रहस वरते, प्रदीप सेन ,नंदराम पाटिल चोवा साहू, सूरज यादव, टीकम शर्मा ,घनश्याम चंद्रवंशी अजहर खान सुनील साहू दलजीत सिंह पाहुजा जाकिर चौहान ललित कुर्रे, पार्वती सोनी,लकमी सतवंशी पूजा टंडन दुवसिया चंद्रवंशी तुकेश्वर साहू एवं समस्त कांग्रेस जन की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ
