
पुलिस ने जब मुखबीर द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर इस सप्लायर को रोका था। पुलिस ने जब हथियारों के इस सौदागर की ड्राइविंग सीट का दरवाजा चेक किया तो उसमें से एक-एक करके 4 पिस्टल बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने पूरी कार को तसल्ली से चेक किया। कार की अगली सीट के दूसरे दरवाजे से 4 सेमीऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुए।