कापादह का मामला, ट्यूबवेल(बोर) को जलाया और जनपद सदस्य से किया मार -पिट मामला थाने में आवेदन दिया


पंडरिया : पंडरिया कापादह का मामला ट्यूबवेल को जलाया और जनपद सदस्य से मार पिट किया, साहू ने बताया कि, यह दरसल कल 09/03/2021 को रात्रि 8 बजे करीब, कापाहद भरत साहू के ट्यूबेल पर लगे आग को देखकर भरत साहू और उनके पत्नी आग बुझाने के लिए दौड़ते हुए चिल्ला कर ट्यूबवेल के तरफ गए और जो आग लगाया था, वह व्यक्ति के द्वारा भरत साहू व उनके पत्नी को रोका गया और मारपीट दोनों से किया गया इतने में जनपद सदस्य प्रतिनिधि फलित साहू को फोन कर जानकारी दिया गया, फलित साहू मौके पर उपस्थित होकर समझौता कराने के लिए पहुंचे लेकिन फलित साहू को ही धक्का-मुक्की कर मारपीट किए ,इतने में पूरे गांव के लोग इकट्ठा होकर पंडरिया थाने में मामला दर्ज कराने आए रात्रि 12:00 बजे तक थाना में ही बैठे रहे वाह आवेदन ले देकर फिर घर वापस चले गए उन्होंने कड़ी कार्यवाही के लिए थानेदार से निवेदन किए हैं।
