कानपुर एनकाउंटर: DSP देवेंद्र मिश्रा की वायरल चिट्ठी पर बोले ADG, ‘आईजी लेवल के अधिकारी कर रहे हैं जांच’


Image Source : TWITTER/ANI
लखनऊ: कानपुर के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले में शहीद सर्किल ऑफिसर (DSP) देवेंद्र मिश्रा की वायरल चिट्ठी को लेकर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने आज कहा कि मीडिया में वायरल इस चिट्ठी के मामले की जांच आईजी लेवल के अधिकारी को सौंपी गई है। जांच में सबकुछ खुलकर सामने आ जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक ऑडियो क्लिप भी रिलीज की गई है लेकिन उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इसमें तत्कालीन एसएसपी, पुलिस स्टेशन इनचार्ज और सर्किल ऑफिसर के बीच बातचीत हो रही है। इसकी सत्यता की भी जांच हो रही है। अगर जरूरत पड़ी तो सर्किल ऑफिसर के कंप्यूटर की भी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
An audio clip has also been released but there is nothing objectionable in it. It is a conversation between the then SSP, Police Station Incharge & Circle Officer. It’s being verified. If needed forensic test of the computer of Circle Officer will also be done : ADG (law & order) https://t.co/3fsgNzkcDe
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 2020