BIG NewsTrending News

कश्मीर विश्वविद्यालय का फैसला, नहीं होंगी सेमेस्टर के अंत में होने वाली परीक्षाएं

Jammu Kashmir University
Image Source : FILE

श्रीनगर। कश्मीर विश्वविद्यालय कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर वर्तमान सेमेस्टर और पिछले सेमेस्टर की होने वाली परीक्षा इस वर्ष नहीं लेगा और छात्रों को निरंतर आंतरिक आकलन के आधार पर प्रोन्न्त करेगा। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कश्मीर विश्वविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत तय किया है कि वर्तमान सेमेस्टर और पिछले सेमेस्टर की परीक्षा नहीं होगी। ये परीक्षाएं लॉकडाउन अवधि के समय होनी वाली थीं।’’ उन्होंने कहा कि छात्रों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आंतरिक आकलन के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत किया जाएगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘विभागाध्यक्ष अपनी विभागीय कमेटियों के साथ मशविरा करके आंतरिक आकलन का तरीका निर्धारित करेंगे जो कि पारदर्शी और अच्छी तरह से परिभाषित पैमाने का होगा।’’ प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय सलाहकार सह निगरानी समिति की एक विशेष बैठक में किया गया। इसका गठन कुलपति ने डीन एकेडेमिक अफेयर्स की अध्यक्षता में किया था। प्रवक्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय ने वर्तमान सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं 15 अगस्त तक जारी रखने का निर्णय किया है। शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित आधार पर कक्षाएं लें और इस दौरान विभागों द्वारा तय रणनीति के अनुसार आंतरिक आकलन भी जारी रखें। 

प्रवक्ता ने बताया कि कुलपति प्रो.तलत अहमद ने एक अन्य प्रमुख निर्णय के तहत विभागों को सलाह दी कि वे स्मार्टफोन और नोटपैड खरीदें और उन्हें जरूरुतमंद छात्रों को मुहैया करायें जो इन्हें नहीं खरीद सकते। उन्होंने कहा कि उपकरण जरूरुतमंद छात्रों को जारी किये जा सकते हैं और उन्हें बाद में वापस लिया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page