ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर
कवर्धा : 11 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम- कोठार ,कवर्धा स्थान- माँ महामाया क्रिकेट स्टेडियम।

कवर्धा : Dream – 11 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम- कोठार ,कवर्धा स्थान- माँ महामाया क्रिकेट स्टेडियम।
अत्यंत हर्ष का विषय है कि ग्राम कोठार में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है आज उद्घाटन समारोह में
मुख्य अतिथि मान. श्रीमति सरिता दुपेश्वर साहू (जनपद सदस्य क्र. 9 )
विशिष्ठ अतिथि श्री तोरन लाल साहू (सरपंच कोठार )
श्री दुर्गा राम साहू ,लखन साहू भानु साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।
जिसमे प्रथम पुरस्कार 15001रु. व कप सरिता दुपेश्वर जनपद सदस्य द्वारा,
द्वितीय पुरुस्कार 7551रु व कप तोरन साहू सरपंच द्वारा , प्रवेश शुल्क 951 रु. मात्र कप्तान – शुभम
उपकप्तान – खिलेश्वर
सदस्य -राजू ,करन, ईश्वरी,कौशल, खेश्वर,राजकुमार सनत, कामता, एवं समस्त ग्रामवासी।