कवर्धा सरोदा दादर में 11 एकड़ की भूमि पर बैगा एथनिक रिसोर्ट तैयार पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं।

@apnews :कवर्धा सरोदा दादर में 11 एकड़ की भूमि पर बैगा एथनिक रिसोर्ट तैयार पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं।
कवर्धा :अगर छुट्टियों में पैर से पार्टी और शौकीन हैं और देश के प्रमुख पर्यटन स्थल में जैसे दार्जिलिंग शिमला घूमने का शौक रखते हैं तो आपको उन सभी पर्यटन स्थलों की अनुभूति कबीरधाम में भी मिल सकती है मैकाल पर्वत श्रृंखला की चोटी की चिल्फी के सरोदा दादर में सर्दियों के लुफ्त तो उठा सकते हैं क्योंकि 11 एकड़ की भूमि पर बैगा एथनिक रिसोर्ट को तैयार किया गया है जो सर्दियों में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने 13 करोड रुपए की लागत से रिसोर्ट को तैयार किया है पर्यटको के रुकने के लिए इसको लॉग हट्स और खानपान के लिए ग्रामीण परिवेश में बनाया गया है।
रेंगाखार से विकास अग्रवाल