कवर्धा लोहारा : घटना के बाद थाना सहसपुर लोहारा एवं सरहदी जिला गण्डई के त्वरित नाकाबंदी पांईट से घटना के दो घंटे बाद आरोपियों को पकड़ा गया।

दिनांक 22.01.2021थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम (छ.ग.) लूट के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।
घटना के बाद थाना सहसपुर लोहारा एवं सरहदी जिला गण्डई के त्वरित नाकाबंदी पांईट से घटना के दो घंटे बाद आरोपियों को पकड़ा गया।
आरोपियो से लूट के रकम 64,500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त।
आरोपियों द्वारा पूर्व में थाना सिंघनपुरी जंगल, जिला कबीरधाम एवं थाना गण्डई, जिला राजनांदगांव में भी किया था, लूट की घटना।*
दिनांक 21.01.2021 को थाना में ग्राम खम्हरिया, थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम निवासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने दादा एवं पड़ोसी परिचित व्यक्ति के साथ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में धान बिक्री का रकम निकालने अपने मोटर सायकल में आये थे। जो बैंक से रकम प्राप्त करने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे, कि करीबन् 04ः30 बजे शाम को धानीखुंटा घाट बंजारी मंदिर के पास दो अज्ञात पल्सर मोटर सायकल सवार व्यक्ति द्वारा अपने मोटर सायकल को ओव्हरटेक कर इनके मोटर सायकल के सामने अडाकर इन्हे रोककर डरा-धमका कर मारपीट कर इनके पास बैंक से निकाले रकम 64,500 रूपये एवं अन्य समान को लूटकर ग्राम तेलीटोला की ओर फरार हो गये हैं, कि थाना सहसपुर लोहारा में उक्त बात की जानकारी होने पर निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा द्वारा तत्काल घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए सरहदी जिला एवं थाना में नाकाबंदी पांईट लगाये जाने एवं तत्काल विशेष टीम गठित कर मौके पर रवाना कर आसपास के ग्रामों में प्रार्थी के बताये हुलिया अनुसार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की आंरभ की गयी। जिले में घटित उक्त घटना की जानकारी सरहदी जिला के थाना गण्डई में प्राप्त होने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई श्री राजेश जोशी एवं थाना प्रभारी गण्डई निरीक्षक शशिकांत सिन्हा द्वारा ग्राम नर्मदा तिराहा के पास नाकाबंदी पांईट लगाकर गुजरने वाले वाहनों की चंेकिग किया जा रहा था कि कुछ समय पश्चात् बताये गये हुलिया अनुसार व्यक्ति नाकाबंदी पांईट पर पुलिस टीम को देखकर दूर से ही अपने मोटर सायकल को छोड़कर खेत-जंगल की तरफ भाग रहे थे। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया, उसके कुछ समय पश्चात् ही थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा सरहदी क्षेत्रो में आरोपियों की पतासाजी करते वहां पहूंचकर गिरफ्त में आये दोनो व्यक्तियो से पुछताछ करने पर अपना नाम 1) सोमनाथ पिता मन्नु लाल यादव उम्र 35 साल साकिन भरर थाना रानीतराई जिला दुर्ग छग0 (2) जय प्रकाश दुबे पिता राजकुमार दुबे उम्र 40 साल साकिन वार्ड 14 मकान न0 01 लोहारा नाका कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम बताये तथा उक्त दोनो व्यक्तियो की विधिसंगत् तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नगदी रकम 64,500 रूपये प्राप्त हुआ। जिसके संबंध में उक्त व्यक्तियों से पुछताछ करने पर बताया कि हम लोग लूटपाट की योजना बनाकर मोटर सायकल से सहसपुर लोहारा जिला सहकारी बैंक के पास आकर रकम निकालने वाले लोगो की निगरानी कर दो वृद्ध व्यक्ति एवं एक युवक को बैंक से रूपये निकालकर आते देख योजनाबद्ध तरीके से उनके मोटर सायकल का पीछा कर सुनसान जंगल में उनके मोटर सायकल को रूकवाकर डरा धमका मारपीट कर उनके पास रखे रकम को लूटकर जंगल के रास्ते से भाग जाना बताया। आरोपियो से लूट के शत्-प्रतिशत् रकम एवं मोटर सायकल जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिला एवं अन्य जिला में घटित अन्य अपराधों के संबंध में भी उक्त व्यक्तियों से पुछताछ करने पर पूर्व में भी माह अक्टूबर 2020 में थाना गण्डई क्षेत्र में एक व्यक्ति से 16,000 रूपये एवं माह मार्च 2020 में कर्रानाला बांध थाना सिंघनपुरी जंगल में एक ग्रामीण व्यक्ति से 49,000 रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पुछताछ जारी है। इस प्रकार श्री शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं दिशा-निर्देश तथा श्री बी.आर.मण्डावी उप पुलिस अधीक्षक अजाक, नेहा पवार उप पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देशों के आधार पर निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा एवं गठित विशेष टीम तथा थाना गण्डई, जिला राजनांदगांव की पुलिस के द्वारा शातिर अपराधियों की पतासाजी कर गिरफ्तार किये जाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। उपरोक्त सफलता प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा समस्त टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।
थाना सहसपुर लोहारा अपराध क्रमांक 16/2021 धारा 341,394,34 भादवि
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1) सोमनाथ पिता मन्नु लाल यादव उम्र 35 साल साकिन भरर थाना रानीतराई जिला दुर्ग छग0*
2) जय प्रकाश दुबे पिता राजकुमार दुबे उम्र 40 साल साकिन वार्ड 14 मकान न0 01 लोहारा नाका कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम।