ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर
कवर्धा : रेंगाखार ग्राम पंचायत झलमला में रात्रि २ बजे के आसपास आज्ञात कारणों से छोटू पटले के दुकान में भीषण आग लग गई।

कवर्धा : 13 दिसम्बर रेंगाखार ग्राम पंचायत झलमला में रात्रि २ बजे के आसपास आज्ञात कारणों से छोटू पटले के दुकान में भीषण आग लग गई जिसमें दुकान रखी हुई समाग्री आग के चपेट में आकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। जिससे छोटू पटेल को काफी नुकसानो का सामना करना पड़ा । आग लगने का कारण समान के साथ साथ झोपड़ी भी जल का पूरी तरह खाक हो गया है।
रेंगाखार से विकास अग्रवाल की रिपोर्ट