ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा: भूपेश सरकार की योजनाओं से केंद्र में हलचल : मनीष यमन चन्द्रवंशी

भूपेश सरकार की योजनाओं से केंद्र में हलचल : मनीष यमन चन्द्रवंशी

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के हित में भूपेश सरकार लगातार अच्छे कार्य कर रहा है वही किसानों के लिए भूपेश सरकार ने किया वह पूर्ववर्ती सरकार ने कभी नही किया और मोदी सरकार भी योजनाओं को देखकर भयभीत नजर आ रहा है। छत्तीसगढ़ की अस्मिता का ख्याल बहुत ही बखूबी से रखा जा रहा जिसे छत्तीसगढ़ के अन्नदाता में खुशी की लहर है। छत्तीसगढ़ में धान का मूल्य 2500 में लेकर छत्तीसगढ़ के किसानो को सशक्त बनाने का प्रयास कर भूपेश सरकार कर रहा है। किसानों के हित में हमेशा से भूपेश सरकार ने जनहित कार्य किया है, चाहे व कर्ज माफी की बात हो या फिर धान खरीदी की बात हो, या फिर गोबर खरीदी कर गौ की महत्व को सरोकार किया है। नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी योजना भी सफल और सशक्त नजर आ रही है, अन्नदाताओं की कमाई के जरिये के लिए भूपेश सरकार भरसक प्रयास कर रही है कि अन्नदाता का आय दुगुनी हो। मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतला व्यवहार कर रही है, किसी भी योजनाओं का क्रियान्वयन नही करती या फिर देर से कर रही और तो किसानों के हित का ध्यान भी नही रखा जा रहा है, भूपेश सरकार की समृद्धि व सार्थक योजना से मोदी सरकार की नींद उड़ी हुई है, किसानों के हित में अच्छे फैसले लेने का समय है, और बरदान कि समस्या पैदा हो रही है उसका निपटारा केंद्र सरकार को जल्द से जल्द खरीदना चाहिए जिसे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में बाधा उत्पन्न न हो, किसानों के हित में कांग्रेस हमेशा अन्नदाताओं के साथ खड़ी रही है और हमेशा खड़ा रहेगा, किसान विरोधी सरकार को होश में आने की जरूरत है, भूपेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है, हालात नही सुधरता है तब भूपेश सरकार किसानो के हित के लिए दिल्ली कुच करेंगे और अपनी बात केंद्र सरकार के समुख रखेगा। मनीष चन्द्रवंशी
जिला सचिव एनएसयूआई कवर्धा यमन चन्द्रवंशी
जिला संयोजक एनएसयूआई कवर्धा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page