ChhattisgarhKabirdham

कवर्धा : भाजपा का दो दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ


कवर्धा : जिला भाजपा कार्यालय में मंडल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में कवर्धा शहर मंडल ,कवर्धा ग्रामीण एवं भोरमदेव मंडल के तकरीबन 300 कार्यकर्ता दो दिवसीय अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । कार्यक्रम के शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथि साँसद संतोष पाण्डे मौजूद थे । कार्यक्रम का शुरुवात भाजपा का ध्वजारोहण के साथ हुआ ततपश्चात भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पँडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तैलय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार भट्ट,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल ,श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, महामंत्री वीरेंद्र साहू उपस्थित रहे द्वितीय वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री विजय शर्मा ने 2014 के बाद भारत के राजनीतिक स्थिति पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया! तृतीय सत्र पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने भाजपा के इतिहास विकास विषय पर कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने स्वागत भाषण में प्रशिक्षण के महत्व और मंडल का संक्षिप्त परिचय दिया । लगातार दो दिवसीय चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि में भाजपा की भूमिका,2014 के बाद भारत के राजनीति में बदलाव,भाजपा और हमारा दायित्व, शोसल मीडिया का प्रभावी उपयोग,भाजपा का विकास एवं इतिहास विषयों पर वक्ताओं ने प्रशिक्षण दिया ।


शिविर में साँसद संतोष पांडे ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण की महत्ता बताते हुए कार्यकर्ताओं को को संगठन का रीढ़ बताया । उन्होंने आर एस एस से जनसंघ तथा भाजपा बनने तथा दो साँसद से 303 साँसद बनने रक भाजपा के सफर और संघर्ष को विस्तार से बताते हुए कहा भाजपा या जनसंघ की स्थापना सिर्फ सत्ता या सरकार बनाने के लिए नही अपितु समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना। अंत्योदय की दीपक से अंतिम व्यक्ति के जीवन मे रौशनी लाना था जिसके लिए हमारे अनेकों कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया और कर रहें है । इस लिए जिस संस्था से जुड़े है उसके गौरवशाली इतिहास,संघर्ष को जानना सुनना हमे आगे कार्य करने के लिए दिशा देता है इसलिए प्रशिक्षण अनिवार्य है और भाजपा के कार्यकर्ता इसमें उत्साह से अनुशासन के साथ भाग लेते है । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा,जिला मंत्री दुर्गेश ठाकुर ने शिविर में अपने विषयों पर विस्तार से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया! प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ कपिल चंद्रवंशी,केदार ठाकुर,गणेश तिवारी,मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी,गुलाब साहू,चंदन पटेल,श्रीकांत उपध्याय,रिंकेश वैष्णव,रामसाय धुर्वे,विजयलक्ष्मी तिवारी,शंकर सोनवानी,सतविंदर पाहुजा,सविता ठाकुर,पार्षद उमंग पाण्डेय,मनहरण कौशिक,प्रमोद शर्मा,मनीष साहू,सौखी अहिवारा,भगवंतीन अहिवार,डोनेश राजपूत,योगेश महाजन,सौरभ सिंह,योगेश चंद्रवंशी,गणेश साहू,बिन्दा चंद्रवंशी,सागर साहू,दीपक ठाकुर,योगेश ठाकरे,आदि वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page