कवर्धा : तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा, 24 दिसंबर 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत तीन विपत्तिग्रस्त परिवारों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत दी है। इसके तहत कवर्धा तहसील के ग्राम सोनपुरी (रानी) निवासी श्री भूपेश साहू की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री रामप्रसाद साहू, ग्राम अमलीडीह निवासी टाकेश्वर की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री बोधी पटेल और ग्राम धमकी निवासी श्री संतोष यादव की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर संयुक्त विपत्तिग्रस्त श्री आंनद, कोमल, कमलेश, चंद्रेश, राजू एवं भरत (कुल 6 सभी मृतक के पुत्र) को को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।