कवर्धा तहसील निषाद समाज ने किया पदाधिकारियों का मनोनयन

कवर्धा तहसील निषाद समाज ने किया पदाधिकारियों का मनोनयन

कवर्धा : 15 अगस्त के अवसर पर जिला निषाद समाज ने कवर्धा तहसील के पदाधिकारियों के मनोयन के लिए बैठक का आयोजन बिरकोना के प्राथमिक शाला में सेकिया गया था जिसमे सर्वसम्मति से निषाद समाज के लोगो ने पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया जिसमें तहसील अध्यक्ष भागवत निषाद,उपाध्यक्ष विनोद निषाद व कुलेश्वर निषाद,सचिव भीम निषाद,कोषाध्यक्ष संतोष निषाद,संरक्षक दुलार निषाद, रामफल निषाद,भरत निषाद,प्रचार सचिव दिनेश निषाद,कार्यालय सचिव सोहन निषाद,चपराशि बुधराम निषाद व सुग्रीव निषाद,संरक्षक दुलार निषाद,रामफल निषाद इन सभी लोगो को मनोनयन कर समाज के कार्यो को सुचारू रूप से निभाने के लिए दायित्व सौपा गया ।जिला के जिला अध्यक्ष रामावतार निषाद,जिलाउपाध्यक्ष सरोज निषाद व अनुज निषाद, कोषाध्यक्ष ननकू निषाद,संरक्षक मेहतरु निषद व मिठूठ निषाद, जगदीश निषाद,जिला सलाहकार बी.आर निषाद,अशोक निषाद,सचिव कुँवर निषाद व घनश्याम निषाद ,चपराशी रामधुन निषाद,धनेश निषाद तहसील अध्यक्ष बोड़ला,तीजउ निषाद उपाध्यक्ष बोड़ला,संरक्षक गरीबा निषाद सहित समस्त जिला के पदाधिकारी के गरिमामयी उपस्थिती में मनोनयन का कार्य संपन्न हुआ।
