ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा: छेदीलाल सोनी जी के द्वारा सह परिवार एक लाख रुपए का चेक श्री राम मंदिर के लिए समर्पण किया गया

कवर्धा में निधि समर्पण कार्यक्रम का श्री गणेश पूर्व जिला संघ चालक छेदीलाल सोनी जी के द्वारा सह परिवार एक लाख रुपए का चेक श्री राम मंदिर के लिए समर्पण किया गया और उसका कहना है कि बरसों का हमारा सपना आज पूरा हो रहा है तो हमें मिलजुल कर श्री राम मंदिर के लिए जिशसे जितना हो सके उतना दान करें।