ChhattisgarhKabirdham
कवर्धा : छात्र नेता प्रकाश योगी बने कबीरधाम NSUI के जिला संयोजक


कवर्धा : छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार NSUI सोसल मीडिया चैयरमैन अर्पित परगह्निया ने जिले में सोसल मीडिया जिला संयोजक की नियुक्ति की जिसमे कबीरधाम जिले से प्रकाश योगी,यमन चंन्द्रवंशी,बृजेश चंन्द्रवंशी को जिला संयोजक एवं अनीश चंन्द्रवंशी को जिला सह संयोजक के पद पर नियुक्त किया।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, NSUI सोसल मीडिया चेयरमैन अर्पित परगह्निया,जिला अध्यक्ष विकाश केशरी,जिला उपाध्यक्ष शितेष चंन्द्रवंशी का आभार व्यक्त किया और सोसल मीडिया में सत्य ,निष्ठा के साथ काम कर संगठन को मजबूत की दिशा में काम करने की शपथ ली।
