कवर्धा/ चिल्फी बिग ब्रेकिंग : भीषण सड़क हादसा ,नायब तहसीलदार सहित 2 की मौत, आबकारी विभाग की गार्ड गंभीर रूप से घायल

कवर्धा/ चिल्फी बिग ब्रेकिंग : भीषण सड़क हादसा ,नायब तहसीलदार सहित 2 की मौत, आबकारी विभाग की गार्ड गंभीर रूप से घायल

कवर्धा / चिल्फी : नेशनल हाइवे रायपुर जबलपुर में चिल्फी से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पगवाही के पास एक बार फिर हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो में जोरदार भिड़त हो गई। दुर्घटना में बोड़ला के नायब तहसीलदार सतीश कृशान समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, डेढ़ घंटे तक क्षतिग्रस्त वाहन में सभी फंसे थे. कटर की सहायता से निकाला गया। घायल व्यक्ति आबकारी विभाग में गार्ड है।चिल्फी थाना पुलिस जांच में जुटी है।
दर्दनाक सड़क हादसे में नायब तहसीलदार की मौत ने एक साथ दो-दो घरों में मातम बिखेर दी है। युवा अधिकारी सतीष अपने दो दोस्तों के साथ चाय पीने निकले थे, इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गये। नायब तहसीलदार की सगाई हो चुकी थी, लेकिन कोरोना की वजह से लगातार शादी की डेट बढ़ रही थी। हादसे की खबर के बाद लड़की के घरवालों में भी मातम पसरा है। वहीं नायब तहसीलदार के घर में भी परिजनों का बुरा हाल है। अपने परिवार के इकलौते बेटे सतीश की हाल ही में बोड़ला में पोस्टिंग हुई थी।जानकारी के मुताबिक जिस सरकारी बोलेरो की दर्दनाक टक्कर में नायब तहसीलदार और उनके दो साथियों की मौत हुई, वो गाड़ी खुद सतीष ही चला रहे थे। आपको बता दें कि आज सुबह करीब 7.30 बजे नायब तहसीलदार बाहर से मिलने आये थे, उन्ही को सुबह की चाय पिलाने के लिए सरकारी बोलेरो से नायब तहसीलदार निकले थे।
चिल्फ़ी ए एस आई गोविंद चंद्रवंशी के बताए अनुसार सभी लोग मध्यप्रदेश से बोड़ला की ओर आ रहे थे अचानक पागवाही में ट्रक और कार भिड़ंत हो गई जिससे नायब तहसीलदार के साथ दो अन्य लोगों का मौके पर ही मौत हो गई हैं और एक आबकारी विभाग का गार्ड का बुरी तरह से घायल बताया जा रहा है जिसको बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया है