कवर्धा : चना फ़सल छतिपूर्ती राशि की मांग को लेकर सैकड़ो किसानों के साथ युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व मे SDM पंडरिया को ज्ञापन सौंपा गया।

चना फ़सल छतिपूर्ती राशि की मांग को लेकर सैकड़ो किसानों के साथ युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व मे SDM पंडरिया को ज्ञापन सौंपा गया
3 दिवस के भीतर यदि किसानों को राशि नही मिली तो किसानों के साथ मिलकर किया जाएगा उग्र आंदोलन– रवि चंद्रवंशी
रवि चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले साल खराब मौसम की वजह से किसानों का फ़शल खराब हो गया था, जिसके छतिपूर्ती के रूप में 4 माह पूर्व राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए राशि जारी कर दिया गया है परंतु हजारों किसानों आज तक राशि प्राप्त नही हुआ है। किसान साथियों को चेक से देंगे ,फिर से पासबुक की कॉपी जमा करो करके घुमाया जा रहा है परन्तु राशि नही दिया जा रहा है।।
जिसके लिए आज ग्राम पलानसरी,परसवारा, रोहरा, चारभाठा कला, चारभाठा खुर्द, बिसेसरा, मंझोली, डोमसरा सहित अन्य गाव के सैकड़ो के द्वारा अपने हक अधिकार की मांग को लेकर SDM पंडरिया से से मिलकर बात रखे हैं।।
ज्ञापन सौंपने के दौरान SDM पंडरिया डाहीरे जी व तहसीलदार विष्वकर्मा जी द्वारा आस्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द हमारे द्वारा किसानों को राशि प्रदान की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से फ़िरन्ता चंद्रवंशी, मालिक चंद्रवंशी, राघव साहू, घनस्याम चंद्रवंशी, शिशुपाल चंद्रवंशी, नंदकुमार चंद्रवंशी, काशी साहू, सुरेश साहू, उत्तम लहरे, लष्मीकांत तिवारी, राजकुमार पटेल, साधु पटेल, गोविंद देवांगन, जितेंद्र चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी, जगन्नाथ यादव, सहित सैडको किसान भाई उपस्थित रहे।