BilaspurChhattisgarhKabirdhamRaipur

कवर्धा : खेलो इंडिया योजना अंर्तगत निशुल्क प्रशिक्षण हेतु पंजीयन 09 फरवरी तक करा सकते हैं

कवर्धा : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अगामी वित्तीय वर्ष बिलासपुर में भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना अंर्तगत खेल इंडिया सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किया जा रहा है। यह सेंट्रल एक आवासीय खेल अकादमी होगी, जिसमें हॉकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक एवं बालिकाओं को खेल का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल एकादमी प्रारंभ की जा रही है, जिसमें हॉकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का खेल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। रायपुर एवं खेल अकादमी में जिन बालक एवं बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हे आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं खेल विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। रायपुर एवं बिलासपुर की अकादमी में प्रवेश हेतु 9 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिकाएं जो हॉकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी में रूची रखते है तथा बिलासपुर या रायपुर में नियमित रूप से रहकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है ।

जिला स्तरीय ट्रायल माह फरवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें तीरंदाजी हेतु एकलव्य तरेंगांव में आयोजन किया जाएगा। तिथि की सूचना पृथक से किया जाएगा। तीरंदाजी हेतु पीटीआई श्री महेश साहू मोबाइल नंबर 9630647822 से संपर्क करें। एथलेटिक्स का चयन आऊट डोर स्टेडियम कवर्धा में 15 फरवरी 2021 समय प्रातः 8 बजे से सायं 04.00 बजे तक। खेल संघ एथलेटिक्स सचिव रिजवान खान मोबाइल नंबर 9827294963 संपर्क करें एवं हॉकी 10 फरवरी 2021 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक खेल संघ हॉकी पीटीआई अविनाश चौहान मोबाइल नंबर 7898697919 से सपर्क करे। ट्रायल आऊटडोर स्टेडियम कवर्धा में किया जाएगा।


जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक बालिकाओं राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में सम्मिलित कराया जाएगा, जिसमें जिले से भाग लेने वाले खिलाडियों की अधिकत्म संख्या हॉकी में 10 बालक व 10 बालिका एवं एथलेटिक्स में 12 बालक व 12 बालिका , तीरदांजी में 6 बालक व 6 बालिका है। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में बालक बालिकाओं को पात्रताओं संबधित अन्य आर्हताओ को पूर्ण करने की स्थिति में अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा तथा उनके लिए निशुल्क खेल प्रशिक्षण आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। जिले में ऐसे खिलाड़ी बालक बालिका जिनकी आयु 17 वर्ष से कम तथा जो बिलासपुर या रायपुर की खेल अकादमी में प्रवेश लेने की इच्छुक है अपना नाम पता, पिता का नाम व जन्मतिथि पूर्ण पता मोबाइल नंबर खेल का नाम अपने अभिभावकों का सहमति पत्र की जानकारी प्रस्तुत करें। कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण में अपना पंजीयन 09.02.2021 तक करा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु संपर्क नंबर 9406163851 एवं दूरभाष नंबर 07741-233040 से संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page