ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा: किसानों के चेहरों पर ख़ुसी हमारी ख़ुसी है, जो मेरे लिए करोड़ो दवाओं और दुवाओ से बड़ी है । रवि चंद्रवंशी

कवर्धा:जय जवान जय किसान
किसानों के चेहरों पर ख़ुसी हमारी ख़ुसी है, जो मेरे लिए करोड़ो दवाओं और दुवाओ से बड़ी है । रवि चंद्रवंशी चना छतिपूर्ती राशि की मांग को लेकर दिए गए समय के अंदर किसानों को चेक प्रदान करने की प्रकिया प्रारंभ की किसानों को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए हमेशा लड़ते आये हैं और लड़ेंगे आप सभी किसान भाई जिनको फसल छतिपूर्ती की राशि नही मिली है वे सभी अपने छेत्र के पटवारी से मिलकर अपना चेक प्राप्त करे। ग्राम पलानसरी,अँधियारखोर, प्रतापपुर सहित अन्य बड़े गांव जहाँ 90% राशि देय है उन गाव का राशि RTGS किया जा रहा है कुछ गावो का देय राशि लिस्ट किसान नाम व चेक नंबर सहित… रवि चंद्रवंशी पंडरिया