ChhattisgarhKondagaon
कवर्धा का गोदना रिसोर्ट बना कोरोना जांच केंद्र


कवर्धा : भोरमदेव रोड शंकर नगर स्थित पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित गोदना रिसोर्ट अब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना जांच केंद्र बनाया गया है,जहां 30 सितंबर से रोज सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक वहाँ आने वाले लोगो की जांच की जाएगी,जिले की किसी भी हिस्से से आकर लोग सीधे अपना जांच करा सकता है,जांच के दौरान लोगो के नाम गोपनीय रखा जाता है।
आपके घर,ऑफिस,मोहल्ले या किसी रिश्तेदार को कोरोना से संबंधित कोई लक्षण हो तो उनको सूचित कर जांच अवश्य करावे
नोट-जांच के लिएअनिवार्य रूप से अपना कोई भी पहचान पत्र साथ में रखे।
इसे अधिक से अधिक लोगो को शेयर करें,जिससे लोग स्वयं से अपनी जांच करवाएं और खुद परिवार दोनों को सुरक्षित रख सके.