कवर्धा – असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक का कार्यकर्ता सम्मेलन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी की उपस्थिति में भोरमदेव मन्दिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में संम्पन्न हुआ।

असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक का सम्मेलन सम्पन्न
कवर्धा – असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक का कार्यकर्ता सम्मेलन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी की उपस्थिति में भोरमदेव मन्दिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में संम्पन्न हुआ । असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा 14 फरवरी को भोरमदेव में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं इंटक कार्यकर्ता सम्मलित रहे। इस अवसर पर इंटक कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजू तिवारी ने कहा कि किसी भी संगठन की सफलता कार्यकर्ताओ की संतुष्टि पर निर्भर है तथा कार्यकर्ता ही संगठन की जान है उन्होंने कहा कि इंटक में सभी कार्यकर्ताओं के मान- सम्मान का ख्याल रख कार्य करने के परिणामस्वरूप यहा आप सभी की एकजुटता है जो कि प्रशंसनीय है ।
संजू तिवारी ने कहा कि इंटक कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओ को गांव -गांव और घर घर तक पहुचाए ताकि आम जनता शाशन की योजनाओं से लाभन्वित हो सके । इस अवसर पर असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र देकर कांग्रेस के रीति – नीतियों पर चलने का आहवान इंटक प्रदेश अध्यक्ष ने किया । कार्यक्रम को गंगोत्री योगी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी मुकुंद माधव कश्यप पूर्व अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजा द्विवेदी शेख अनवरी प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमेटी विद्यानन्द चन्द्रवँशी प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक पिलाराम कौशिक प्रदेश सचिव इंटक व सन्तोष कौशिक जनपद सदस्य कृष्णा सोनी एल्डरमेन राजेन्द्र चन्द्रवँशी पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कवर्धा ने भी सम्बोधित किया ।
इंटक कार्यकर्ता सम्मेलन में असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के कवर्धा जिला अध्यक्ष मुकेश सिन्हा मीडिया प्रभारी राकेश धुर्वे प्रदेश सचिव सुनीता बरेठ अशोक सिंह ठाकुर पार्षद जितेंद्र जैन शहजादा खान सुशील मानिक पूरी सन्तराम यादव धीरज छेदावी मधुसूदन साहू केशव यादव बाबूलाल साहू पवन बंजारे जोयब खान तुलाराम धुर्वे सरपंच तारणी ठाकुर कोरबा जिला उपाध्यक्ष यास्मीन माथुर महासचिव दौलत सिंह ठाकुर के अलावा बड़ी संख्या में इंटक कार्यकर्ता एवं काँग्रेसिजन उपस्थित रहे।