INDIA

कल होगी मतगणना, कांग्रेस प्रत्याशी ने स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात की स्पेशल टीम, पलक झपकाए बिना कर रही EVM की निगरानी

दतिया । पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम की व्यवस्था भले ही बेहद कड़ी हो, पर आरक्षित विधानसभा भांडेर से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को इस पर कतई भरोसा नहीं है । फूलसिंह बरैया ने अपनी स्पेशल टीम को EVM सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। बरैया ने अपनी टीम को स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए बिठा कर रखा है।

बरैया की स्पेशल सेल के आधा दर्जन से अधिक लोग टेंट लगाकर स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे हुए हैं, ये लोग लगातार 24 घंटे स्ट्रांग रूम पर नजर गड़ाए हुए हैं। बरैया की स्पेशल टीम के राकेश गौतम,संतोष गौतम व नरेंद्र गौतम का कहना है कि सरकार किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी कर सकती है। सरकार EVM में गड़बड़ी ना करे इसके लिए बरैया जी ने हमें यहां बिठाया है और हम लोग यहां बैठकर EVM की सुरक्षा कर रहे हैं।

दतिया पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम जहां भांडेर उपचुनाव की EVM मशीन रखी गई है कि सुरक्षा व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी ने अर्धसैनिक बलों के हवाले सौंपी है। प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच परिंदा भी पर नहीं मार सकता।

स्ट्रांग रूम के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है। कॉलेज के बाहर भी मध्यप्रदेश शस्त्र बल के जवान मोर्चा संभाल रहे हैं। भांडेर के रिटर्निंग अधिकारी अरविंद माहौर भी अलर्ट हैं।

वहीं भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया ने अपनी स्पेशल सेल के लोगों को भी स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर निगरानी के लिए बिठा रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page