Uncategorized

कल से देवलाली महाराष्ट्र से दानापुर बिहार के लिए किसान ट्रेन चलाएगा भारतीय रेलवे

Kisan Rail: कल ये देवलाली महाराष्ट्र से दानापुर बिहार के लिए विशेष पार्सल रेल चलाएगा रेलवे
Image Source : TWITTER/RAILMININDIA

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने शुक्रवार 7 अगस्त से देवली (महाराष्ट्र) से दानापुर (बिहार) तक एक विशेष पार्सल ट्रेन (किसान रेल) चलाने का फैसला किया है। ये पार्सल ट्रेन सप्ताहिक आधार पर चलेगी। इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर दी। इस ट्रेन को लेकर वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया था। इस पार्सल ट्रेन को चलाने का मकसद पेरिशबल उत्पादन की निर्बाध आपूर्ति करना है, जिससे किसानों को मदद मिलेगी। इस ट्रेन के भाड़े के रूप में P स्केल पर सामान्य ट्रेन के पार्सल टैरिफ के अनुसार शुल्क लिया जाएगा।

इस ट्रेन को नासिक रोड, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छोकी, पं। दीनदयाल उपाध्याय नगर और बक्सर पर स्टॉपेज दिए गए हैं। देवलाली से कल से ट्रेन सुबह 11 बजे चलेगी। किसान रेल को वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल हरी झंडी दिखाएंगे।

रेलवे द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, यह ट्रेन 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक कदम है। भारतीय रेलवे का लक्ष्य किसान रेल के शुभारंभ के साथ किसानों की आय को दोगुना करने में मदद करना है। रेलवे ने कहा कि यह ट्रेन कम समय में सब्जियों, फलों जैसे कृषि उत्पादों को बाजार में लाने में मदद करेगी। जमे हुए कंटेनरों के साथ ट्रेन मछली, मांस और दूध के समावेश के लिए एक निर्बाध राष्ट्रीय शीत आपूर्ति श्रृंखला बनाने की उम्मीद है।

एक नजर इस ट्रेन के लिए तय किए गए भाड़े पर

माल प्रति टन

  • Nasik Road/Devlali to Danapur – ₹4001
  • Manmad to Danapur- ₹3849
  • Jalgaon to Danapur- ₹3513
  • Bhusawal to Danapur- ₹3459
  • Burhanpur to Danapur- ₹3323
  • Khandwa to Danapur- ₹3148

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page