BIG NewsINDIATrending News
कल्याण डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र में 19 जुलाई तक lockdown


Image Source : PTI FILE PHOTO
मुंबई. महाराष्ट्र से बड़ी खबर है। यहां के कल्याण डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र में 19 जुलाई तक lockdown बढ़ा दिया गया है। इस बात की जानकारी निगम के कमिश्नर विजय सुर्यवंशी ने दी। इससे पहले पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और पुणे ग्रामीण के कुछ हिस्से में lockdown का ऐलान किया गया है। लॉकडाउन 13 जुलाई से 23 जुलाई तक लागू रहेगा। इस दौरान जरूरी सुविधाओं से जुड़ी दुकानें और अस्पताल ही खोलने की अनुमति रहेगी।
Lockdown extended till 19th July in Kalyan Dombivali Municipal Corporation: Kalyan-Dombivli Municipal Corporation (KDMC) Commissioner Vijay Suryvanshi. #Maharashtra
— ANI (@ANI) July 10, 2020