कर्नाटक सरकार ने की 1610 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा, उत्पाद शुल्क में की अतिरिक्त वृद्धि


बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए बुधवार को 1,610 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री बीएस यदुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने किसानों, लघु, कुटीर एवं मध्य उपक्रमों, हथकरघा बुनकरों, फूलों की खेती करने वालों, धोबियों, नाइयों, ऑटो और टैक्सी चालकों समेत अन्य के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 वित्तीय पैकेज के रूप में 1610 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। इसके तहत राज्य के 230,000 नाइयों और 775,000 ड्राइवर्स को एक बार 5000 रुपए की मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
A package of Rs. 1610 crores will be released as #COVID19 financial package. One time compensation of Rs 5000 will be given to 230,000 barbers and 775,000 drivers: Karnataka Chief Minister BS Yeddyurappa. #CoronavirusLockdown https://t.co/tuiJK6ONIo
— ANI (@ANI) May 6, 2020
अतिरिक्त राजस्व के लिए बीएस यदुरप्पा सरकार ने आबकारी/उत्पाद शुल्क में 11 प्रतिशत की वृद्धि करने की भी घोषणा की है। यह वृद्धि बजट में घोषित छह प्रतिशत की वृद्धि के अतिरिक्त है।