Bussiness
करीब 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा बाजार, निफ्टी 12100 के स्तर के ऊपर बंद
गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 724 अंक की बढ़त के साथ 41340 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 212 अंक की बढ़त के साथ 12120 के स्तर पर बंद हुआ है। बाजार इससे पहले फरवरी के मध्य में इस स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा था।