कबीरधाम पुलिस व प्रशासन के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च।


जिलाधीश, पुलिस कप्तान एवं सी.इ.ओ. के द्वारा नगर वासियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने किया गया अपील।

धारा 144 का पालन कर शहर में भीड़भाड़ ना लगाने।

घर में रहकर शासन प्रशासन को सहयोग करने दिया गया समझाइश।
कबीरधाम जिलाधीश रमेश कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सी.ई.ओ. विजय दयाराम के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली कबीरधाम से फ्लैग मार्च निकाल भारत माता चौक शिवाजी चौक जयस्तंभ चौक- विध्यवासिनी चौक- कडरापारा तिराहा – नवीन बाजार चौक- ठाकुर देव चौक- दर्रीपारा-माहाराणा प्रताप चौक- ठाकुरपारा ऋषभ देव चौक- सराफा लाईन- शीतला मंदिर चौक – करपात्री चौक- यूनीयन चौक-रामजानकी मंदिर- बुढामहादेव मंदिर- मठपारा शहीद कौशल चौक- राजमहल चौक- एकता चौक- जस स्तम्भ चौक, शिवाजी चौक होते हुये वापस कोतवाली पहुंचे। शहर के विभिन्न स्थानों में शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दल बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। दिनांक- 03 अक्टूबर को दो गुटों में हुए विवाद के कारण शहर में कानून व्यवस्था निर्मित हो जाने से प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाया गया है। जिस के परिपालन में शांति व्यवस्था बनाए रखने विभिन्न गलियों मोहल्लों में फ्लैग मार्च के माध्यम से नगर वासियों को असामाजिक तत्वों के बातों में ना आने भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया में ना करें किसी भी जाति धर्म आदि के आस्था को चोट ना पहुंचाने घर में सुरक्षित रहने अनावश्यक भीड़ ना लगाने आदि समझाइश दिया गया। साथ ही शहर के कुछ स्थानों में असामाजिक तत्वों का भीड़ था जिसे पुलिस टीम के द्वारा तत्काल अपने घर जाने कहा गया, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी कहकर समझाइश देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील किया गया। शहर के कुछ स्थानों में पुलिस टीम को अधिक संख्या में आता देख शहर वासियों के द्वारा ताली बजाकर पुलिस का उत्साह वर्धन किया गया। उक्त फ्लैग मार्च में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, कमांडेंट डॉ. लाल उमेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईरफानुल हक, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगार, उप. पुलिस अधीक्षक अभिषेक मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, एवं अन्य जिले से आये अधिकारी जवान हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।