कबीरधाम पुलिस की लगातार बड़ी कार्यवाही : सरदार पटेल ग्राउंड में लगे क्राफ्ट इंडिया शो मेला के समान को चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार


कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा के जिले में पदभार संभालने के बाद लगातार अपराध में कमी आई है। उनके द्वारा अपराध पर लगाम कसने को लेकर विशेष टीम गठित कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कवर्धा स्थानीय शहर के सरदार पटेल ग्राउंड में लगे क्राफ्ट इंडिया शो मेला, जो लाॅकडाउन अवधि के दौरान अपने समान को एकत्रित कर सरदार पटेल ग्राउंड के सीढ़ी में रखा हुआ था। उसमें से कई समान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की शिकायत थाना कोतवाली में प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर राजमहल चौक निवासी सुखनंदन धुर्वे एवं विकास झारिया तथा समनापुर निवासी पदुम विश्वकर्मा से पूछताछ करने पर सरदार पटेल ग्राउंड से क्राफ्ट मेला के समान को चोरी करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी द्वारा बताये गए स्थान से चोरी का समान पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा दिया गया है।



