ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कबीरधाम के सूदूर वनांचल रेंगाखार कला क्षेत्र में मुख्यालय के बाजार चौक में मुख्य मार्ग पर सर्वदलीय क्षेत्रवासियों आमजन द्वारा आंशिक चक्काजाम किया गया।

कबीरधाम के सूदूर वनांचल रेंगाखार कला क्षेत्र में मुख्यालय के बाजार चौक में मुख्य मार्ग पर सर्वदलीय क्षेत्रवासियों आमजन द्वारा आंशिक चक्काजाम किया गया।


विस्तारित खबर यह कि विगत दिनों गुणवत्तायुक्त रेंगाखार से लोहारा पक्की सिंगल सड़क निर्मीत है में क्षेत्र के लोगों का आवागमन होता है सरहदी मध्यप्रदेश के अधिकांश लोगों का भी
उक्त सड़क के अलावा रेंगाखार से चिल्फी या मांदा घाट या साल्हेवारा होकर भी सड़कें हैं परंतु लम्बी दूरियां एवं खराब सड़कों के कारण आवागमन रेंगाखार से घानीखूटा होकर लोहारा कवर्धा रायपुर एवं अन्य शहरों हेतु जाना होता है जो सबसे सस्ती एवं सुगम सड़क मार्ग है
मसलन क्षेत्र की सबसे बड़ी जीवनदायिनी सड़क चिल्फी-रेंगाखार-साल्हेवारा वर्षों से अपूर्ण आवागमन हिन होने पर लगातार क्षेत्र के आमजन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर सरकार से मांग उपरांत निर्माण कार्य प्रारम्भ हो पाया जिसमें निर्माण एजेंसियों द्वारा अपना जायज धनखर्च (ट्रांसपोर्ट) खर्च बचाने एवं शार्टकट के चक्कर में फूल लोडेड हाईवा ट्रक्स 40-45 टन भारयुक्त वाहनों को लोहारा से रेंगाखार परिवहन विगत 2-3 वर्षों से लगातार ज़ारी रखा गया है जो प्रशासन के नियमावली के बिल्कुल विपरित है,जबकि उक्त सड़क की भार-मार क्षमता 8-9 टन की है
अभी अत्यंत कठीन दौर से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन हो रहा है क्योंकि सड़क पूरी तरह बदहाल हो चुकी है, कल 18-08-2021 बुधवार को पूरी सड़क भर वाहनों-ठेकेदार द्वारा किए कृत्य से गढ्ढे, हाईवाट्रक जाम (फंसाना) पाया गया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप तेंदूटोला के मुन्ना मेरावी की अस्वस्थ पत्नि को जिला में स्वास्थ्य लाभ हेतु समय पर नहीं पहुंचा जा सका जिससे देरी हो जाने पर कबीरधाम जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई अब जिम्मेदार कौन होगा ,सड़क हाईवाओं की गिट्टी को भी कूढ़ो दिया गया है
आज सर्वदलीय क्षेत्रवासियों आमजन द्वारा आंशिक चक्काजाम रेंगाखार कला के बाजार-बिजली आफिस चौक में सभी गाड़ियां रोककर शांतिपूर्ण आंशिक चक्काजाम किया गया साथ हि उक्त मसले पर नियमबद्ध होकर सभी के हस्ताक्षरित माननीय जिला कलेक्टर कबीरधाम के नाम लोडेड हाईवा परिवहन बंद करने एवं उक्त सड़क की तत्काल रिपेयरिंग हेतु स्थानीय तहसीलदार-पटवारी-थाना प्रभारी के हाथों ज्ञापन सौंपा गया साथ हि समय पर कार्यवाही संभव नहीं हो पाने पर आगामी दिवस पर उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम किए जाने की चेतावनी दी गई है
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रिय जनता,सरपंचगण,वरिष्ठनागरिकगण,एवं सभी पार्टीयों के पदाधिकारीयों की मौज़ूदगी रही
जिसमें:-सुरेश जायसवाल,तानसेन चौधरी, आदित्य तिवारी,महेंद्र पंवार, मोहनलाल अग्रवाल,पन्नालाल अग्रवाल,कमलसिंह नेताम, कोमल मेरावी,उमरलाल धुर्वे, शिव कुम्भकार,बंशीलाल कुम्भकार,संतोष कुम्भकार,शजिद खान,संतोष अग्रवाल, तोकसिंह राहंगडाले, हुकुमचंद राहंगडाले, दौलत पटले, रिषी अग्रवाल, बलवंत पटेल, संतोष धरमगढ़े, राजकुमार धरमगढ़े, जयदेव मेरावी, एवं क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने उक्त समस्या के समाधान हेतु अपनी उपस्थिति एवं समर्थन दिए साथ हि मृत महिला श्रीमति मेरावी हेतु मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए
वनांचल के समस्त महिला पुरूष जागरुकजन उक्त समस्या के समाधान के पहले शांत नहीं बैठेंगे
आक्रोष का माहौल जारी
चिल्फी-रेंगाखार-साल्हेवारा सड़क निर्माण कार्य जारी रहे परंतु निर्माण सामाग्रियां वाहन लोहारा-गंडई-साल्हेवारा होकर परिवहन हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page