ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कबीरधाम:संत गाडगे जयंती ,28 फरवरी के संदर्भ मे धोबी समाज वन मंत्री ,अकबर जी को आमंत्रण पत्र सौपा

कबीरधाम:संत गाडगे जयंती ,28 फरवरी के संदर्भ मे धोबी समाज वन मंत्री ,अकबर जी को आमंत्रण पत्र सौपा।संत गाडगे जयंती कबीरधाम में 28 फरवरी के संदर्भ में वन मंत्री को दिया आमंत्रण रायपुर, प्रदेश धोबी समाज के द्वारा राज्य भर में संत गाडगे जयंती के उपलक्ष में संत गाडगे जन्म सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके परिपालन में जिला धोबी समाज द्वारा 28 फरवरी को महाअधिवेशन कबीरधाम में सिविल लाइन स्थित समाज के समुदायिक भवन में आयोजित है। उक्त अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय विधायक वन मंत्री मोहम्मद अकबर को जिले के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर के निर्देशन में आमंत्रण पत्र सौंपा। इसी प्रकार से विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी को आमंत्रण पत्र सौंपा गया। वन मंत्री ने समाज के पदाधिकारियों को आयोजन की सफलता के लिए शुभकामना देते हुए कहा- अब छत्तीसगढ़ के धोबी समाज की पहचान राष्ट्रीय स्तर से बनने लगी है और ताकत भी बन रही है। कवर्धा जिलाध्यक्ष स्वदेश निर्मलकर के नेतृत्व में राजधानी पहुंचे समाज जनों से कहा- बहुत अच्छे से कार्य कर रहे हैं आप लोग मगर अलग-अलग नाम से समाज का संगठन बनाकर जनप्रतिनिधियों को दिग्भ्रमित करने वालों से सावधान रहें और उनके परवाह किए बिना सामाजिक नियमावली के तहत समाज का कार्य करें और समाज को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा जिला अध्यक्ष रामकुमार निर्मलकर, परीक्षेत्रीय अध्यक्ष हिमलेश निर्मलकर, नंदकुमार, नकुल, मोती, लेखराम, बलदाऊ, गणेश, राजू निर्मलकर, युवा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र निर्मलकर, प्रकाश निर्मलकर,हरि निर्मलकर, युवा जोड़ो अभियान प्रभारी विनोद रजक, त्रिलोक निर्मलकर, रायपुर के जिला प्रवक्ता अमन निर्मलकर, राजधानी के अध्यक्ष वरुण निर्मलकर, युवा अध्यक्ष अंबे बघमार, हीरालाल निर्मलकर, बेमेतरा जिला के युवा अध्यक्ष नीरज निर्मलकर, आरक्षण संघर्ष समिति के समन्वयक नरहर निर्मलकर आदि अनेक पदाधिकारियों का सक्रिय योगदान रहा और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण देने के लिए अभियान चलाए हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page