Sports
कड़े मुकाबले में बोर्ना कोरिच को मात देकर अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे ज्वेरेव

क्रोएशिया के कोरिच ने पहला सेट जीत ज्वेरेव को दबाव में ला दिया था, लेकिन दो शानदार टाई ब्रेक के साथ जर्मन खिलाड़ी ने वापसी की और 1-6, 7-6(7-5), 7-6(7-1), 6-3 से क्वार्टर फाइनल जीत अंतिम-4 में जगह बनाई।