कंगना रनौत फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ को लेकर करण जौहर पर निशाना साधा


Image Source : INSTAGRAM/TEAM_KANGANA_RANAUT
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक कविता के माध्यम से फिल्म निर्माता करण जौहर और उनकी फिल्म गुंजन सक्सेना पर कटाक्ष किया है। कंगना की सोशल मीडिया टीम ने ट्वीट किया, “करण जौहर के लिए शायरी अर्ज किया है..हमें नेशनलिज्म की दुकान चलानी है पर देशभक्ति नहीं दिखानी है। पाकिस्तान से वार वाली फिल्में बहुत पैसा कमाती हैं, हम भी बनाएंगे, लेकिन उसकी विलेन भी हिंदुस्तानी है। अब थर्ड जेंडर भी आ गया आर्मी में लेकिन करण जौहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ सेनानी है।”
इससे पहले उन्होंने जान्हवी कपूर-अभिनीत फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ पर कमेंट किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “गुंजन संक्सेना फिल्म में एक छोटे से पहलू पर गौर किया जिसमें एक सैनिक के जीवन की बड़ी तस्वीर और सार गायब है। इसमें गुंजन सक्सेना के विरोधियों को सही साबित किया गया है जो कहते हैं कि हम यहां भारत माता की रक्षा के लिए हैं, लेकिन आप यहां समान अवसर के लिए आई हैं। फिल्म यहीं जाकर खत्म भी होती है- गुंजन जीत जाती हैं, लेकिन भारत नहीं।”
All n all GS remains a petty film missing the larger picture and essence of a soldier’s life, proving her opponents right who said we are here to protect Bharat Mata but you are here for equal opportunity, that’s pretty much sums up the film in the end Gunjan wins not India.SAD !
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 15, 2020
कंगना ने लिखा, “फिल्म में कई जगह गुंजन कहती हैं कि उन्हें अपने देश से प्यार नहीं है, वह केवल एक प्लेन उड़ाना चाहती हैं। फिल्म में गुंजन सक्सेना की असल देशभक्ति को नहीं दिखाया गया है। वह सिर्फ इतना कहती है- पापा मैं आपको निराश नहीं होने दूंगी।”
I have decided against it, it’s too time consuming and Papa Jo and company anyway lying low… if he remains low I will not dissect the film if he does PR drama then I will be forced to make a proper review exposing the anti national racket ?
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 15, 2020
सोशल मीडिया पर करण जौहर को फिल्म में जेंडर बायस दिखाने का आरोप लगाकर ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ पहली भारतीय वायु सेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है, जो 1999 के कारगिल युद्ध का हिस्सा थीं।
इनपुट- आईएएनएस