औरैया में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से भिड़ा मजदूरों से भरा ट्रक, 24 की मौत, कई घायल


Image Source : ANI
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में प्रवासी मजदूरों से भरे डीसीएम ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी, जिससे 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना में लगभग 3 दर्जन प्रवासी मजदूर घायल भी हुए हैं। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की सड़क किनारे खड़ा ट्रेलर और मजदूरों से भरा ट्रक, दोनों ही पलट गए। घटना में घायल 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है, जबकि 20 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
औरैया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ’24 लोग मृत लाए गए थे, 22 लोग भर्ती हैं। जिन 15 लोगों की हालत गंभीर हैं, उन्हें सैफई PGI रेफर किया गया है। ये लोग राजस्थान से बिहार, झारखंड की तरफ जा रहे थे।’ औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा सुबह लगभग 03:30 बजे हुआ।
24 लोग मृत लाए गए थे, 22 लोग भर्ती हैं। जिन 15 लोगों की हालत गंभीर हैं, उन्हें सैफई PGI रेफर किया गया है। ये लोग राजस्थान से बिहार, झारखंड की तरफ जा रहे थे: अर्चना श्रीवास्तव, CMO औरैया https://t.co/kocOPD4kP2 pic.twitter.com/nhfeXoYRUv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2020
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए और कमिश्नर एवं आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा करने और दुर्घटना के कारणों पर तुरंत रिपोर्ट देने के लिए कहा है।