ओडिशा में 5300 के पार पहुंची कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या, अब तक 15 की मौत


Image Source : PTI REPRESENTATIONAL
भुवनेश्वर: ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,303 हो गई। वहीं, सूबे के गंजाम जिले में इस वायरस के संक्रमण के चलते एक शख्स की मौत हो गई जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा 15 पर पहुंच गया। राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 143 मरीज स्वस्थ भी हुए जिसके बाद अब तक 3,863 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह संख्या राज्य में कुल 5,303 संक्रमितों का 72.84 प्रतिशत है।
‘गंजाम में 46 साल के शख्स की मौत’
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘गंजाम जिले में 46 साल के एक कोविड-19 मरीज की अस्तपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई।’ इस बीच, मयूरभंज जिले में भी 60 साल के एक कोविड मरीज की मौत हो गई। उसे ग्रासनली का कैंसर था। अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन उसकी मौत की वजह कैंसर के ऑपरेशन के बाद उत्पन्न जटिलताएं थीं।’ अधिकारी ने कहा कि जिन कोविड-19 मरीजों की अन्य कारणों से मौत हुई, उनकी संख्या 6 हो गई है।
‘अभी 1,419 मरीजों का चल रहा इलाज’
उन्होंने बताया कि 143 नए मामलों में से 137 विभिन्न क्वॉन्टीन सेंटर्स से आए हैं। इन केंद्रों में अन्य स्थानों से आए लोगों को प्राथमिक निरीक्षण के लिए ठहराया गया था। एनडीआरएफ के 2 कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। सबसे ज्यादा नए 32 मरीज गंजाम जिले से हैं जबकि कटक से ऐसे 20 मरीज हैं। अधिकारी के मुताबिक, राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 1,419 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को 3,458 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई और अब तक कुल 2,27,861 नमूनों के परीक्षण हो चुके हैं।