भाषा कोचिंग सेंटर में अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया


जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के मुख्य अतिथि में मानव अधिकार दिवस मनाया गया
राजनांदगांव । ऑल वॉलंटरी एसोसिएशन नई दिल्ली एवं वैशाखीन देवी एजुकेशन व हेल्थ चेरीटेबल ट्रस्ट नागपुर के संयुक्त तत्वधान में कविता कांप्लेक्स राजनांदगांव के भाषा कोचिंग सेंटर में अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू,अध्यक्षता घासी साहू अध्यक्षता घासीदास साहू एवं फाउंडेशन नई दिल्ली के चेयरमैन हेमशंकर जेठमल साहू ने की साथ मे 2000 में डी एड किए गए प्रशिक्षणार्थियों का भी सम्मान किया गया ।20 वर्षों के बाद सभी साथियों उपस्थित हुए ।जिसमें अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार के बारे में अपना-अपना विचार रखे गए के मुख्य अतिथि ने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में हलवा फाउंडेशन नई दिल्ली के चेयरमैन हेमशंकर जेठमल फाउंडेशन के बारे में जानकारी दिया एवं 10 दिसंबर को मानव अधिकार क्यो मनाया जाता हैं उसके बारे में बताया गया साथ में ज्ञान चंद साहू शिक्षक तीरथगढ़ वीर नेअपने विचार रखे। लखन साहू, मोरध्वज सिन्हा, पुष्पा मिश्रा, चंद्रशिला मेंश्राम आदि उपस्थित रहे।
