BIG NewsINDIATrending News
एल्गर परिषद-माओवादी लिंक मामले में आरोपी एक्टिविस्ट वरवारा राव जेल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया


Image Source : PTI
एल्गर परिषद-माओवादी लिंक मामले में आरोपी एक्टिविस्ट वरवारा राव जेल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वरवारा राव को नवंबर 2018 में पांच अन्य लोगों के साथ वरवरा राव को नक्सलियों के साथ संबंध और हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
राव को पुणे पुलिस ने भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा, वर्नन गोंसाल्विस और गौतम नवलखा के साथ गिरफ्तार किया था। 1 जनवरी, 2018 को पुणे के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई थी और 10 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने 162 लोगों के खिलाफ 58 मामले दर्ज किए थे।