BIG NewsINDIA

एयरपोर्ट पर फायरिंग में पांच की मौत, दिल्ली से सभी उड़ानें रद्द… हजारों भारतीय फंसे

नईदिल्ली 16 अगस्त 2021. अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद से स्थिति भयावह बनी हुई है. लोग बिना सामान लिए ही देश छोड़कर भाग रहे हैं। उधर काबुल एयरपोर्ट पर भी भारी भीड़ जमा हो गई है जिसके कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई है. भीड़ को काबू करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को बीच-बीच में हवाई फायरिंग करनी पड़ रही है. हजारों की संख्या में लोग देश छोड़ने के लिए काबुल हवाईअड्डे की ओर भाग रहे हैं. इस बीच हवाई अड्डे पर विमानों में सवार होने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा है. स्थिति पर काबू पाने के लिए अमेरिकी सेना को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है.

फिलहाल काबुल एयरपोर्ट अमेरिकी सेना के कब्जे में है. लेकिन लोगों की जबर्दस्त भीड़ के कारण स्थिति चरमरा गई है. लोगों जबर्दस्ती विमानों में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस कारण एयरपोर्ट से विमान सेवाएं रोक दी गई है. अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के लिए बुरी खबर सामने आई, दोपहर को काबुल और दिल्ली के बीच की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. काबुल एयरपोर्ट पर गंभीर होते हालात और एयरस्पेस की बेकाबू स्थिति के कारण सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया. काबुल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए दोपहर 12.30 बजे एयर इंडिया की एक फ्लाइट जानी थी, लेकिन इस वक्त के हालात को देखते हुए उड़ान को रद्द कर दिया गया है.

इस सबके बीच नई दिल्ली में कैबिनेट सचिव एक अहम बैठक कर रहे हैं. नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है, जिसमें अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने पर मंथन किया जा रहा है. भारत सरकार सोमवार को ही काबुल में स्थित भारतीय दूतावास को लेकर कोई फैसला ले सकती है. काबुल में करीब 400 भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें दूतावास के कर्मचारी भी शामिल हैं. इनके अलावा वो भारतीय भी हैं, जो काबुल में बिजनेस करते हैं या किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. मुश्किल ये है कि काबुल एयरपोर्ट जाने वाली कई सड़कों को जाम कर दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>