ChhattisgarhKabirdham
एनसीव्हीटी, एससीव्हीटी पाठ्यक्रम के रिक्त सीट में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 23 सितंबर तक


कवर्धा, 17 सितम्बर 2020। शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा के प्राचार्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ के शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित एनसीव्हीटी, एससीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में रिक्त सीट में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम अथवा लोकसेवा केन्द्र (च्वाईस सेंटर) के cgiti.cgstate.gov.in के ऑनलाईन आवेदन आगामी 23 सितंबर तक कर सकते है।