ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
एक माह का बेसबॉल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ


कवर्धा । प्रयास स्पोट्स अकेडमी कवर्धा के तत्वधान में नगर में छीरपानी कॉलोनी में एक माह का बेसबॉल प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। इसमें तीन अंतर्गराष्ट्रीय कोच खिलाडिय़ों को बेसबॉल में और माहिर बनाएंगे। छीरपानी कॉलोनी में गुरवार 21 जनवरी को बेसबॉल कैम्प की शुरुआत की। यह कैम्प 25 फरवरी तक आयोजित है।