एक फैन ने ये फोटो शेयर कर बिग बी के दीवानों का लिया टेस्ट, महानायक ने दिया मजेदार जवाब


Image Source : TWITTER: @MOSESSAPIR
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं और उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। कोरोना काल की वजह से फैंस ‘जलसा’ के बाहर उन्हें नहीं देख पा रहे हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने सुपरस्टार को याद करते हैं। हाल ही में एक फैन ने उनकी फिल्म से जुड़ी एक फोटो शेयर कर बिग बी के दीवानों का टेस्ट लिया, लेकिन उस फैन को ये बात नहीं पता थी कि खुद महानायक उसके सवाल का जवाब देंगे, वो भी मजेदार अंदाज में।
दरअसल, एक फैन ने अमिताभ बच्चन की किसी फिल्म के एक सीन की फोटो शेयर करते हुए पूछा कि इस फिल्म का नाम बताओ? बस फिर क्या था, बिग बी ने खुद ही इसका जवाब दे दिया और ट्विटर पर लिखा- मैं आपको बताता हूं.. महान फिल्म की शूटिंग.. काठमांडू नेपाल में।”
I shall tell you .. ‘Mahaan’ shooting in Kathmandu Nepal ?? https://t.co/N4B2xYnqQ3
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 16, 2020
हाल ही में बिग बी ने सोशल मीडिया पर बताया कि अंग्रेजी भाषा कितनी जटिल हो सकती है और कुछ उदाहरण भी दिखाए।
पिछले महीने, अमिताभ बच्चन कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए थे, अमिताभ जब तक अस्पताल में थे, अपने फैन्स को हेल्थ अपडेट देते रहते थे। अमिताभ अब कोविड निगेटिव हो गए हैं।
अमिताभ की आखिरी रिलीज गुलाबो सितारो थी, जिसका निर्देशक शूजित सरकार ने किया था। इस फिल्म में अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आए थे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अमिताभ आने वाले समय में चेहेरे, झुंड और ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे।