BIG NewsINDIATrending News
‘एक और दोस्त छोड़कर चला गया पार्टी’, सचिन पायलट हो हटाए जाने पर प्रिया दत्त का छलका दर्द


Image Source : PTI
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने सचिन पायलट के समर्थन में कहा कि एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी सचिन और ज्योतिरादित्य दोनों सहकर्मी थे और अच्छे दोस्त भी, दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने दिग्गज युवा नेताओं को खो दिया। मैं नहीं मानती कि महत्वकांक्षी होना गलत बात है। उन्होंने मुश्किल समय में बहुत मेहनत की है। इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस के युवा चेहरे और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भी सचिन के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि सचिन पायलट सिर्फ एक क्लीग ही नहीं बल्कि मेरे दोस्त हैं। कोई भी इस बात को नकार नहीं सकता कि उन्होंने पार्टी के लिए समर्पण के साथ काम किया है। पूरी उम्मीद है कि स्थिति अभी भी ठीक हो सकती है।