INDIAUncategorized

एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का निधन, तेलुगू इंडस्ट्री में शोक की लहरएक्टर जयप्रकाश रेड्डी का निधन, तेलुगू इंडस्ट्री में शोक की लहर

News Ad Slider
Advertisement

नई दिल्ली. तेलुगू एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का 74 साल की उम्र में मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके निधन से तेलुगू इंडस्ट्री में शोक की लहर है. जय प्रकाश रेड्डी विलेन और कॉमेडी रोल्स के लिए जाने जाते थे. उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मों में समरसिम्हा रेड्डी, प्रेमिंचुकुंदाम रा, नरसिम्हा नायडू, Nuvvostanante Nenoddantana, जुलायी, रेडी, किक, जयम मनडेरा, Jamba Lakidi Pamba, अवुनु वल्लिदारु इस्तापाडरु, कबड्डी कबड्डी, Evadi Gola Vadidi और Kithakithalu हैं. जय प्रकाश आखिरी बार महेश बाबू स्टारर फिल्म Sarileru Neekevvaru में नजर आए थे. ये फिल्म इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी

तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू ने भी रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एन चंद्रबाबू नायडू ने लिखा- जय प्रकाश रेड्डी के निधन से तेलुगू सिनेमा और थिएटर ने आज एक दिग्गज को खो दिया. कई दशकों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन ने हमें कई यादगार सिनेमाई क्षण दिए हैं. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के लिए मेरा दिल भर आया है. रकुल प्रीत सिंह ने ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा है- यह बहुत दुखद है. मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया था. परिवार के प्रति संवेदनाएं. जय प्रकाश रेड्डी गुरु की आत्मा को शांति मिले.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page