एकादशी मां काली की हवन पूजा


मड़मड़ा/छांटा। मां महामाया पंडाल मंदिर बुधवार को विधि विधान के साथ मां काली की पूजा हवन की गई। परंपरागत रूप से हवन पूजा-अर्चना हुई।
जय मां काली महामाया पंडाल समिति भाग्यउदय मां काली उत्सव समिति आयोजक सूरज वर्मा ने बताया विगत 3 वर्षों से ग्राम व क्षेत्र वासी के कल्याण के लिए मां की प्रतिमा समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी का सहयोग सदैव मिलता रहता है शक्ति की प्रतिमूर्ति हैं मां काली, दुष्टों का संहार करने वाली मां काली हिंदू धर्म में शक्ति स्वरूपा मां काली की उपासना का अलग ही महत्व है। आचार्य पं. मानस मिश्रा पांडातराई ( काशी जी )
मां काली सेवक पंडा – सूरज पंडा , पिंटू जायसवाल , अर्जुन पटेल , अविनाश ठाकुर , मासूम जायसवाल , शिवभजन वर्मा श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया। काली पूजा का आयोजन । इसके साथ ही बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी । हवन पूजा संपन्न होने के बाद भक्तों के बीच भोग का वितरण किया । इस दौरान साथ ही जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक. 05 बोड़ला रामकुमारी सूरज वर्मा के द्वारा मितानिन कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया |
