एंबुलेंस चालकों की पिटाई मामला : एंबुलेंस संघ का फूटा गुस्सा, SP अजय यादव से मिले पदाधिकारी


रायपुर। राजधानी के एम्स अस्पताल के सामने हुई एंबुलेंस चालकों से मारपीट के मामले में एंबुलेंस संघ का गुस्सा फूटा है. संघ के पदाधिकारियों ने एसपी अजय यादव को ज्ञापन सौंप अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
एंबुलेंस संघ के अध्यक्ष हरप्रीत रंधावा ने बताया कि वे सभी लोग एम्स हॉस्पिटल में एंबुलेंस चलाते हैं. और पिछले कई दिनों से लगातार ये बदमाश एंबुलेंस के ड्राइवर को डराते, धमकाते है. पैसे वसूलते है. और पैसे नहीं देने पर मारपीट भी करते हैं.
क्या है मामला
राजधानी रायपुर में नशेड़ी बदमाशों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों ड्रग माफियाओं के खिलाफ राजधानी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इस बीच खबर है कि एम्स अस्पताल के सामने कुछ असामाजिक तत्वों ने एम्बुलेंस चालकों से मारपीट की. और तो और वाहनों में भी तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि इस प्रकार की घटना यहां पहली दफा नहीं है. टाटीबंध इलाके में नशेड़ियों का एक पूरा गैंग सक्रिय है जो समय-समय पर इस प्रकार के वारदातों को अंजाम देते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की आधी रात कुल 5 बदमाश एंबुलेंस चालकों के पास पहुंचे और जबरन रूपए मांगने लगे, लेकिन जब ड्रायवरों ने इसका विरोध किया तो वह उनसे छीना झपटी और मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं वहां खड़े एंबुलेंस वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन वहां पहुंच गई और दो बदमाशों को धर दबोचा. बाकी 3 चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने छोटू और सोनू नाम के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।