Sports
एंटी-डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने की वजह से अगले 2 ओलंपिक खेलों के लिए रूस पर लगा बैन

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने रूस के लिए चार साल के प्रतिबंध की मांग की थी, हालांकि लुसाने स्थित अदालत ने जोर दिया कि हल्का जुर्माना रूस के कार्यों के सत्यापन के रूप में नहीं पढ़ा जाना चाहिए।